देहरादून: सोमवार को माँ धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्री सुरेन्द्रप्रसाद सुन्दरियाल महाराज की उपस्थिति में देहरादून प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें देहरादून के सभी पत्रकार बन्धु एवं धार्मिक सामाजिक संगठन किर्तन मण्डलीयां उपस्थित रही. जिसमें मुख्य रूप से श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट एवं माँ धारी देवी शोभा यात्रा के सदस्य उपस्थित रहे. पुज्य महाराज ने समस्त पत्रकार साथियों एवं भक्तों को अवगत कराया है प्रति वर्ष होने वाली 10वी मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा का श्री गणेश 12 जनवरी 2024 से किया जायेगा. नेहरू कॉलोनी स्थित स्थान पर मां भगवती का अभिषेक पूजन के पश्चात उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के मंडाण, जागरो के साथ देव डोली को रवाना किया जाएगा. देव डोली शोभायात्रा की रवानगी हरी झंडी दिखाने एवं मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को निवेदन किया गया है. देव डोली शोभायात्रा का प्रथम पड़ाव हर्रावाला शिव मंदिर में होगा तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे देव डोली शोभायात्रा डोईवाला शक्ति भवन मंदिर पर पहुंचेगी. जहां पर क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला की उपस्थिति में एवं विश्व हिन्दु परिषद धर्म प्रसार के कार्यकर्ताओं एवं मन्दिर समिति के द्वारा देवडोली का स्वागत किया जाएगा. तत्पश्चात देवडोली रात्रि ग्राम कालूवाला में संध्या आरती एवं रात्रि विराम करगी 13 जनवरी शनिवार को प्रातः 11:00 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी. आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में भी देवडोली का स्वागत गढ़वाल सभा ऋषिकेश के द्वारा किया जायेगा. कार शाम को देव डोली शोभायात्रा बसंती माता मंदिर प्रतीत नगर रायवाला में पहुंचेगी जहां पर महंत गिरी परिवार द्वारा स्वागत पूजन कार्यक्रम किया जाएगा. 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे देवडोली का पूजन कार्यक्रम सिद्धपीठ कालु सिद्ध मंदिर हरिपुरकला में मंदिर समिति की ओर से किया जाएगा. जिसमें समिति के सम्मानित पदाधिकारी जन एवं हरिपुर के ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे.
14 जनवरी को देवड़ौली शोभा यात्रा का भव्य स्वागत शिव मूर्ति चौक हरीद्वार में किया जाएगा. जहां पर गढ़वाल महासभा ने भव्य शोभा यात्रा के कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 15 जनवरी को मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज की देव डोली प्रातः 11:00 बजे अपने नेजा निशान सहित शाही स्नान हर की पौड़ी हरिद्वार में करेगी. जहां पर हजारों श्रद्धालुओं के बीच में यह दिव्य आयोजन होगा.
देवड़ौली शोभा यात्रा को शिव विश्राम ग्रह अपर रोड बडा बाजार हरिद्वार पर रात्री विराम कर प्रातः 16 जनवरी को शोभायात्रा अशोक नगर रुड़की के लिए प्रस्थान करेगी 17 जनवरी को शोभा यात्रा शाकुम्भरी माता मन्दिर रूप विहार कॉलोनी सहारनपुर में रहेगी. 18 जनवरी को देव डोली शहीद भगत सिंह नगर दुराहा पंजाब में पहुंचेगी 19 जनवरी श्री बद्रीनाथ गढ़वाल भवन, गली नं0-15, ढोलेवाल लुधियाना में देव डोली दर्शन कार्यक्रम को आयोजित करेगी.