देहरादून: उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है कि सर्दियों के सीजन में प्रदेश में बिजली की किल्लत नहीं होगी. केंद्र ने छह माह के लिए 1589 मेगावाट बिजली दे दी है. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया. यह बिजली एक अक्तूबर से मिलनी शुरू होगी. केंद्र की ओर से राज्य को अतिरिक्त कोटा आवंटित किया गया है, 30 सितंबर को समाप्त होने जा रहे बिजली के अतिरिक्त कोटे को मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है, केंद्र से बिजली का अतिरिक्त कोटा बढ़ाए जाने के लिए राज्य सरकार ने गुजारिश की थी.
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र ने गैर आवंटित कोटे से एक अक्तूबर से 31 मार्च 2024 तक माहवार बिजली आवंटन का आदेश जारी किया है. इसके तहत अक्तूबर माह में 456 मेगावाट, नवंबर में 378 मेगावाट, दिसंबर में 78 मेगावाट, जनवरी में 169 मेगावाट, फरवरी में 195 मेगावाट और मार्च में 313 मेगावाट बिजली मिलेगी.