यदि आप भी बदरीनाथ हाईवे बरसात में सफर करने निकल रहे हैं तो एक बार जाने से पहले रास्ते की जानकारी जरुर ले लें. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कई जगह नुकसान पहुंचाया है. बारिश के कारण बोल्डर और मलबा जगह मार्ग को अवरुध कर रहा है. ऐसे में बदरीनाथ हाईवे करीब 12 घंटे तक बंद रहा. आज दोपहर 12 बजे तक प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद छोटे वाहनों के जाने के लिए रास्ते को खोला गया है.
इन पांच जगहों पर हुआ रास्ता बंद
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे शनिवार देर रात बारिश के कारण तोताघाटी, अटाली, कौडियाला, शिवपुरी, सिंगटाली, में मलबा आने से बाधित हो गया था. लोक निर्माण विभाग श्रीनगर सहित रेलवे की निर्माण कंपनी एलएनटी व नवयुगा द्वारा मशीनों की मदद से काफी परिश्रम के बाद मार्ग से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन लगातार बारिश हाेने से कई बार काम रोकना पड़ा जबकि मार्ग बाधित होने से अखबार, सब्जी, दूध आदि सेवाएं भी क्षेत्र में दूसरे रूट से होकर पहुंचाई गई.