कनाडा तकरार पर अमेरिका का वार, निज्जर और लादेन में अंतर नहीं- अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ

कनाडा में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बयानबाजी कर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बुरे फंस गए हैं. उन्होंने भारत पर आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या का आरोप लगा तो दिया है लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई सुबूत नहीं पेस कर पाए हैं. वहीं भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री की ओर से की गई अर्नगल बयानबाजी पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. भारत की सख्ती की वजह से कनाडा के सहयोगी ‘फाइव आइज’ अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों से भी अब उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है. अब अमेरिका रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने जस्टिन ट्रूडो की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ट्रूडो बिना सोचे समझे भारत पर आरोप लगा रहे हैं और इसमें वह फंस गए हैं.

अमेरिकन एंटरप्राइजेज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने भारत कनाडा विवाद पर कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि कनाडा के सहयोगी देश जस्टिन ट्रूडो की थ्योरी से सहमत हैं. जब जमाल खाशोगी की इंस्तांबुल में हत्या हुई थी तो उस वक्त तुर्किए ने कई अहम सबूत दिए थे, जिसके चलते सऊदी अरब की दुनियाभर में आलोचना हुई थी. लेकिन जस्टिन ट्रूडो बिना सोचे समझे आरोप लगा रहे हैं और वह अब तक कोई सबूत पेश नहीं कर सके हैं. जब ट्रू़डो कहते हैं कि उन पर विश्वास कीजिए तो कोई भी उन पर विश्वास नहीं करता. यह सबकुछ चुनाव प्रचार के लिए हो रहा है, जिसमें ट्रूडो हारते दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *