देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे. वह अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे. खास बात यह है कि सीएम धामी अकेले नहीं बल्कि अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के दर्शन करने पहुंचेंगे.
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार की पहले भी यह अयोध्या जाने की योजना बनी थी लेकिन अयोध्या में अत्यधिक भीड़ होने कारण उस इस योजना को कैंसल करना पड़ा. अब एक बार फिर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को अयोध्या के लिए रवाना होगें.