देहरादून: देहरादून कैंट विधानसभा के इन्द्रापुरम वार्ड के शास्त्री नगर खाला में कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया के द्वारा रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. कांग्रेस नेत्री बिमलेश वर्मा के निवास स्थान पर आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में वैभव वालिया ने कहा की हमारे त्योहारों से समाज जुड़ता है.
रक्षा बंधन इतना सुंदर त्योहार है जिसने बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लम्बी आयू की कामना करती है और भाई आजीवन बहन की रक्षा और सहयोग का वादा करता है.
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने वैभव वालिया को राखी बांधी. कार्यक्रम में श्री अनिल नेगी, संदीप चमोली, अजय रावत, पंकज वर्मा, नवनीत कुकरेती, सूरज पवार आदि शामिल हुए.