पिथौरागढ़: उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने मेधावी छात्रों को सफलता का मूलमंत्र दिया. दरअसल उत्तराखंड सरकार की कबिना मंत्री रेखा आर्या पिथौरागढ़ के पंचोली में आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता सम्मान समारोह में सम्मिलित हुई. जहां पर छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्होंने छात्रों को सफलता का मूल मंत्र भी दिया. पूर्व मंत्री रेखा आर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का एकमात्र मूलमंत्र मेहनत ही है. अपनी मेहनत के बल पर जीवन मे कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.
वह आगे कहती हैं कि यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई कि बच्चे विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ सफलता के कई आयाम स्थापित कर रहे है. ऐसे छात्र न सिर्फ देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी रोशन कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने स्कूल के संस्थापक और महामंडलेश्वर पंच दशनाम जूना अखाड़ा श्री श्री 1008 स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज जी के साथ दश महा विद्या मंदिर के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया
.