भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 ने गदर मचा दिया है, सनी पाजी की गदर-2 का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ के पार जा चुका है, इतना ही नहीं सिर्फ 3 दिन में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वैसे फिल्म का इतनी कमाई करना स्वभाविक था क्योंकि गदर-2 की ओपनिंग धमाकेदार थी पहले दिन 40.10 करोड़ की ओपनिंग लेकर गदर-2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. फिल्म को सनी पाजी के फैन्स ने जो प्यार दिया है उसे देखकर खुद सुपरस्टार सनी देओल हैरान थे. सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सनी पाजी बता रहे हैं कि वह पूरी रात रो रहे थे.
सनी देओल ने कहा कि वह पूरी रात रो भी रहे थे और खुश भी हो रहे थे. उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र देओल से बात की और बताया कि उन्होंने दारू नहीं पी रखी है. जब गदर-2 सिनेमा घरों में लगी तो उन्हें ऐसा लगा कि जैसे रब आ गया है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने 5 दिनों में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कुल कमाई 256.08 करोड़ हो गई है. इस फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग के कलेक्शन के साथ सनी देओल पहले 60 की उम्र के पार वाले अभिनेता बन गए हैं. इस फिल्म को सनी देओल के करियर की अब तक की बेस्ट मूवी बताया जा रहा है.