देहरादून: समिति की अध्यक्षा सूश्री बीनू गुरूंग ने अवगत कराया कि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊजी, गोर्खाली सुधार सभाके अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापाजी एवं महाराणा सपोर्टस काॕलेज के प्रिंसिपल श्री राजेश ममगईं जी कर्नल सी०बी थापा, श्री राम सिंह थापाजी एवं कै० नरेंद्र गुरूंग द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ.
आयोजन समिति की अध्यक्षा सूश्री बीनू गुरूंग एवं समितिकी मातृशक्तियों ने मुख्य अतिथि , गणमान्य महानुभाव अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा वयोवृद्ध मातृशक्तियों का सम्मान किया गया.
गोर्खा वरिष्ठ महिला सम्मान
१)श्रीमती सरस्वती भूषाल
२)श्रीमती यशोदा क्षेत्री
३) श्रीमती तुलसी देवी
सांस्कृतिक सचिव श्री सुशांत राई ने अवगत कराया कि भाषा अपनी संस्कृति, परम्परा एवं भाषा को गोर्खाली , गढ़वाली एवंयकुमाउनी लोकनृत्यों के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया है. इस उत्सव में कलाकारों ने मंच पर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया.
तीज क्वीन एवं तीज प्रिंसेस प्रतियोगिता एवं विशेष
ब्राइडल प्रतियोगिता, जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों (गोर्खाली, कुमाउनी, गढ़वाली , पंजाबी, राजस्थानी , आसामी, काश्मीरी, मराठी) एवं बंगाली की दुल्हनों के वेशभूषा-परिधान एवं भाषाओं को दर्शाने का एक नया और अनूठा प्रयास किया गया था जिसने दर्शकों की प्रशंसा एवं तालियाँ बटोरी.
अध्यक्षा बीनू गुरूंग ने बताया कि हमारे देश के
प्रधानमंत्री माननीय नरेद्र मोदी जी ने
नारी शक्ति वंदन अधिनियम को दोनो सदनों मे पारित कर देश की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है
उसके धन्यवाद के रूप में हमारा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मोदीजी को समर्पित है जिसने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया.
तीज प्रिंसेस प्रतियोगिता
तीज प्रिंसेस-कशिश थापा
द्वितीय:-मनीषा खत्री
तृतीय:- अदिति बोहरा
श्रीमती प्रमिला एवं श्रीमती मीना थापा ने कार्यक्रम में जज की भूमिका मे रहीं.
एकल नृत्य प्रतियोगिता
बेस्ट डाँसर – रमा थापा
द्वितीय- अंजना गुसाईं
तृतीय- सताक्षी
मुख्य अतिथि मा० विधायक श्री उमेश शर्मा काऊजी ने हरितालिका तीज महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समिति अध्यक्षा एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.
आये हुए अतिथिगण एवं दर्शकगणों ने स्वादिष्ट गोर्खा व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया.
इस अवसर पर कोरियोग्राफर आकाश थापा , पार्षद पूजा नेगी, श्री दीपक कुमार बोहरा, श्री कुलदीप थापा, श्री कुशल बोहरा, कर्नल अनिल गुरूंग , हिमानी गुरूंगम श्रीमती ज्योति कोटिया, रेनू बोहरा, श्री हरिहर पाण्डे , विम्मी राना,सुनीता गुरूंग, उषा उनियाल ,आशा थापा,सरिता गुरूंग, बीना कार्की ,संध्या, गीता थापा, एवं हजारों की संख्या मे जन समूह ने मेले का आनंद उठाया.
Thankyou very much ❤️