ग्रेटर नोएडा में राइजिंग इंडिया डेवलपमेंट एक्सपो का उद्घाटन करते उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री गणेश जोशी

ग्रेटर नोएडा: उत्तराखण्ड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इंडिया एक्सपो सेंटर (India expo center) एवं मार्ट ग्रेटर नोएडा (mart greater Noida) में राइजिंग इंडिया डेवलपमेंट एक्सपो (rising India development expo) का उद्घाटन किया. कृषि मंत्री ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए मंडुवा/बाजरा अपनाने पर जोर दिया और प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया.

यह प्रदर्शनी 22 से 24 फरवरी 2024 तक प्रदर्शित रहेगी. उपरोक्त एक्सपो का आयोजन पिक्सी एक्सपो मीडिया (picsi expo media) एवं ग्लोबल मिडिया ग्रुप (global media group) द्वारा इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है. यह एक्सपो प्रभावशाली सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने और भारत के भविष्य को आकार देने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है. इस मेगा इवेंट (mega event) में लगभग 30 एमएसएमई (msme), 15 राज्य सरकार के बागवानी बोर्ड (bagwani board) और अन्य उद्योगों के 60 से अधिक निजी प्रमुख कम्पनीयां भाग ले रहे हैं. वैज्ञानिक (scientist) और औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर (CSIR) कई नवीन उत्पाद प्रदर्शित करेगा जो किसानों के लिए उपयोगी होंगे और खेती की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे.

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य (health) और पोषण के लिए बाजरा अपनाने की सलाह दी. मंत्री ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित मशीनरी (machinery) और उपकरणों (tools) से बहुत प्रभावित हुए. मंत्री गणेश जोशी ने सुझाव दिया कि किसानों को आमदनी बढानें के लिए पारम्परिक खेती से जैविक खेती एवं बागवानी की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इस सम्बन्ध में सरकार के विभिन्न स्किमों को किसानों तक पहुचानें के लिए इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए. आयोजको के सफल प्रयास के लिए मंत्री गणेश जोशी ने ग्लोबल मिडिया के सी.ई.ओ बालिन्द्र कुमार एवं उनकी टीम को बधाई भी दी.

इस अवसर पर ग्लोबल मिडिया के सी.ई.ओ बालिन्द्र कुमार, फाउंडर विशाल गुप्ता, वाई.पी. सिंह, जैविक बोर्ड एमडी विनय कुमार, बागवानी बोर्ड के निदेशक महेन्द्र पाल सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *