चमोली में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वाहन संख्या UK07TB5679 गहरी खाई में गिरा!

चमोली: जिला कंट्रोल रूम चमोली द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि आदि बद्री मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम कि आवश्यकता है. उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम, उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया की एक वाहन खाई में लगभग 250 मीटर नीचे गिरा है. SDRF टीम द्वारा रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनायी जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी. SDRF द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकलपिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.

गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति अपने वाहन से कर्णप्रयाग से गैरसैण मार्ग पर जा रहा था की अचानक आदि बद्री मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.

 

वाहन संख्या :- UK07TB5679

मृतक का नाम :- बीरेंद्र सिंह रावत, उम्र 44 वर्ष

निवसी :- ग्राम गैरसैण चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *