चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर में 200 से अधिक मरीजों की हुई निशुल्क जांच: लक्की राणा

देहरादून: रविवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष लक्की राणा और विजय प्रसाद भट्टराई के नेतृत्व में सुभारती अस्पताल की ओर से निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन कैंट विधानसभा के वार्ड 31 कौलागढ़ के पंचायत घर में किया गया, शिविर का उद्घाटन अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल जी के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा कर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यकारी महानगर अध्यक्ष लक्की राणा द्वारा बताया गया की शिविर में सुभारती अस्पताल की 27 लोगो की टीम द्वारा सुबह 10 बजे से साय 4 बजे तक कौलागढ़, प्रेमपुर माफी, अंबेडकर मार्ग, सैनिक बस्ती, कैनाल रोड आदि के 200 से अधिक मरीजों की निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र जांच कर निशुल्क दवाइया भी वितरित की है.

शिविर में 20 से अधिक मरीजों को अस्पताल के लिए निशुल्क रेफर किया गया जिनका पूर्ण इलाज सुभारती अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा. शिविर में 11 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान भी किया स्वैच्छिक रक्तदान की शुरुवात लक्की राणा ने स्वयं रक्तदान कर की जिससे की अन्य लोग भी रक्तदान के लिए प्रेरित हुए. इस शिविर में कौलागढ़ की जनता स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक दिखाई दि. शिविर में विशेष तौर पर देवकी बिष्ट, अभिषेक तिवारी, कुंवर सिंह,जगदीश प्रसाद, पंडित विपुल नौटियाल, तन्नू छेत्री, प्रेम सिंह, तारा चंद,प्रवीण कुमार, अरुण बलूनी, कृतज्ञ, पुष्पा भट्टराई, अमिता, जाय बारसवाल, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *