जोशीमठ के बाद पौड़ी जिले में दरके मकान, ग्रामीणों ने की विस्थापन की मांग

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में खतरे की घंटी बजी है, प्रदेश लगातार हो रही मूसलाधार बारिश पौड़ी जिले के लिए कहर बनकर बरसी है. आलम यह है कि दो 2 फीट गहरी दरारें लोगों के मकानों में और आंगन में पड़ गई हैं.

पूरा मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक के देवराना का है. गांव के करीब 32 परिवार खतरे की जद में हैं और कई मकान टूट चुके हैं. जान का खतरा बनता देख ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया और अपने विस्थापन की मांग प्रशासन के समक्ष रखी है.

जोशीमठ के पगनों गांव में भूस्खलन से भारी तबाही

वहीं भारी बरसात के चलते उत्तराखंड के जोशीमठ से भी डरने वाली खबर सामने आ रही है जोशीमठ के पगनों गांव में भारी भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. भारी भूस्खलन के कारण तकरीबन 10 परिवारों को गांव से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है, वहीं 35 अन्य परिवारों को भी शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *