डेंगू का खतरा होने पर ऐसे करवाएं नगर निगम देहरादून से फॉगिंग

देहरादून: अगर आपके क्षेत्र में आपको डेंगू के मच्छरों के पनपने की आशंका बन रही है, तो आप देहरादून नगर निगम से अपने क्षेत्र में फॉगिंग करवा सकते हैं. इसके लिए देहरादून नगर निगम ने नंबर जारी किए हैं. राजधानी देहरादून में बारिश होने से कई जगह जलभराव की समस्या सामने आई है, जिसमें अब डेंगू के मच्छर भी पनप रहे हैं. मच्छर डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ा रहे हैं. ऐसे में देहरादून नगर निगम अलर्ट होकर काम कर रहा है, तो वहीं स्वास्थ्य महकमा भी इससे निगम के साथ काम कर रहा है.

देहरादून नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि देहरादून नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर डेंगू के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. निगम की टीम जगह-जगह जाकर डेंगू के लार्वा चेक कर रही है. जिस भी व्यक्ति के आवास या कोई भी बड़े संस्थान के परिसर में डेंगू का लार्वा मिल रहा है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके अलावा देहरादून नगर निगम को व्यक्ति अपने आसपास डेंगू के पनपने की जानकारी दे सकता है, जिससे उसके यहां दवाई का छिड़काव किया जा सके. इसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना का नंबर 9412142022और देहरादून नगर निगम में कंट्रोल रूम का नंबर 0135-2652571 जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *