देहरादून: मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
उक्त क्रम में दिनांक 29/10/23 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर नशे की बिक्री की शिकायत पर सपेरा बस्ती रायपुर में सत्यापन अभियान चलाया गया. सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति सन्नी बस्ती से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 255 ग्राम चरस बरामद की गयी.
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फड़ फेरी का काम करना बताया गया तथा फड़ फेरी के काम के बहाने उत्तरकाशी जाकर उक्त चरस को खरीदकर लाना तथा थोडी-थोड़ी मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों को बेचना बताया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया गया.
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सन्नी पुत्र विनोद निवासी रामपुर हिमाचल प्रदेश हाल पता सपेरा बस्ती, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष
बरामद माल का विवरण
255 ग्राम चरस
पुलिस टीम :-
01-व0उ0नि0 नवीन जोशी
02-उ0नि0 विनोद कुमार गोला
03-म0उ0नि0 हेमलता
04-हे0का0 दीपप्रकाश
05-का0 सौरभ वालिया