दून में एक दिवसीय निःशूल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों लाभार्थियों ने लिया लाभ

देहरादून: शिव मंदिर इन्दिरा नगर देहरादून में मातृसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशूल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ जी के कर कमलों द्वारा हुआ. चिकित्सा शिविर में शहर के जाने माने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगभग 200 रोगियो की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई. ट्रस्ट द्वारा रोगियों के लिए निःशुल्क खून की जाँच एवम् मुफ्त दवाईयों की भी व्यवस्था की गई. ट्रस्ट के संस्थापक श्री कुलदीप जखमोला ने कहा कि आम जनता को उनके घर के नजदीक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्‌देश्य से शिविर का आयोजन कराया गया.

ताकि इन्दिरा नगर और इसके आस-पास के क्षेत्रो में रहने वाले समस्त जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके. ट्रस्टी डा० दीपक बिष्ट ने शिविर मे आये सभी डॉक्टर्स, स्वयंसेवको एवम् क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया.

चिकित्सा शिविर में शल्य चिकित्सक रोग विशेषज्ञ डा० रोहित अरोडा, ई. एन. टी. डॉक्टर देवाशीष चौहान, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० तरुश्री, दंत रोग विशेषज्ञ डा० हेमा तथा परामर्थ चिकित्सक डा० आशुतोष भट्ट ने अपनी सेवाएं दी. इस अवसर पर शिव मन्दिर समिति के अध्यक्ष ए० पी० सिंह, गीता राम पेट बाल, राहुल जैन, जगत सिंह बिष्ट, मनमोहन रौतेला, मनोज नवानी, नीरज कुमार, जी.एल. थपलियाल, प्रभाकर जी, अंकित एवम् समस्त क्षेतवासी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *