न्यूज़ डेस्क: ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. जिसकी वजह से ज्यादातर ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तरप्रदेश, दिल्ली और देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में घना कोहरा रहेगा. इसके साथ ठंड बढ़ने के भी आसार हैं.
वहीं बात देश की राजधानी दिल्ली की कर ली जाए तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 – 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 15 – 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. देश की राजधानी में 6 और 7 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है. दोनों ही दिन भयानक कोहरे के आसार हैं.
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री बना हुआ है. इसके अलावा बाकी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है.