देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में देशभर में आज 1 अक्टूबर के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में देहरादून के वार्ड नंबर 86 सेवलां कलां में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अमन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अमन सिंह लगातार अपने वार्ड में साफ सफाई और तमाम तरह के समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर है. ऐसे में ना तो नगर निगम कुछ कर रहा है और क्षेत्रीय पार्षद इस पूरे मामले पर उदासीन है. ऐसे में क्षेत्र की जनता डेंगू के आगे बेबस है और हमारे जनप्रतिनिधियों ने जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि वह लगातार डेंगू के प्रकोप से लड़ने के लिए क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और समय-समय पर उनके द्वारा स्वच्छता के अभियान काफी समय से चलाएं जा रहे हैं. वह बताते हैं कि डेंगू से लड़ने के लिए नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद की ओर से उनके वार्ड में कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा की सरकारें और विधायक दल के नेता स्वच्छता पखवाड़े के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर उनके द्वारा किए गए कार्य एकदम जीरो हैं. वह अपने वार्ड की जनता को इस तरह के झूठे दावों से बचाने का संकल्प ले रहे हैं और अपनी पार्टी से नगर निगम के चुनाव में पार्षद का टिकट दिए जाने का आह्वान कर रहे हैं.