देहरादून: देहरादून के जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पर कल रात हुई भारी बरसात के कारण पानी घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि एयरपोर्ट मार्ग पर कई जगह रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई और जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया. आपको बता देंगे बीती रात राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिली है जिसके कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आए और बरसात खत्म होने के बाद अपनी तबाही के निशान छोड़ गए.
ऐसी खबरें सामने आ रही है कि बीती रात जौलीग्रांट क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बाढ़ का पानी जौलीग्रांट एयरपोर्ट में भी घुसा, बरसात के पानी ने सबसे ज्यादा तबाही कालू वाला ग्राम सभा में मचाई है. थानों वन रेंज में बाढ़ का पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस गया. इसी के साथ वन रेंज में कई सागौन के पेड़ वह बिजली के पोल गिरने की भी खबर है.