देहरादून: वैसे तो यदि आप कभी देहरादून शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हैं और इनकी सड़कों की दीवारों पर देखते हैं तो आपकी नजरें ऐसे रंग-बिरंगे भित्तचित्रों से नहीं हटेगी, जो देहरादून की जनता को पर्यावरण संरक्षण और देहरादून को साफ रखने का संदेश दे रहे हैं.
देहरादून के बाजार 50 सालों से भी अधिक पुराने हैं जो अब बदरंग भी लगते हैं, दुकानें व्यापारियों द्वारा किराए पर ली गई होती हैं जिसकी वजह से भवन की मेंटेनेंस और रखरखाव सही तरीके से नहीं हो पता है.
इसके अलावा अतरंगी ढंग से बने हुए दुकानों के बोर्ड बाजार की खूबसूरती को बिगड़ते हैं, ऐसे में उत्तराखंड की खूबसूरत ऐपण कला से बने हुए बोर्ड सर्वे चौक की दुकानों पर लगाए गए और अब यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं.
अब देहरादून का सर्वे चौक भी एक रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. देहरादून के सर्वे चौक पर सभी दुकानों के बोर्ड ऐपण कला से बनाए गए हैं. ऐपण उत्तराखंड की लोक कला है और इसकी सुंदरता किसी भी दीवार या दुकान की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.