देहरादून: भारत सरकार तथा शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज विश्व नदी दिवस को स्वच्छ नदियां बेहतर कल के अवसर के संकल्प को साथ लेकर मनाया। नगर आयुक्त मनुज गोयल के नेतृत्व में नगर निगम की तीन टीमों ने नगर निगम के माननीय पार्षदगणो, स्वयं सहायता समूह तथा गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर अलग-अलग स्थान में नदियों तथा बड़े नालों की साफ सफाई का अभियान चलाया. इस अभियान में स्थानीय नागरिकों तथा बच्चों ने भी प्रतिभाग किया. स्वच्छता अभियान के साथ ही नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी.
इन स्थानों पर चला अभियान
●बिंदाल नदी, लालपुर के पास
●रिस्पना नदी, राजीव नगर पुल के पास
●बिंदल नदी कमली रोड
नगर आयुक्त महोदय ने कहा की देव भूमि उत्तराखंड प्रदेश के साथ साथ सम्पूर्ण भारत देश में नदियों को विशेष महत्व दिया जाता है. नदियों की साफ सफाई की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है. उन्होंने शहर के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर की किसी भी नदी अथवा नालों में किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा नहीं फेंके. कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही डालते हुए शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम का सहयोग करें. आपके द्वारा दिया गया यह सहयोग देहरादून शहर को स्वच्छ दून सुंदर दून बनाने की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण मदद करेगा.