बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में प्रियंका के पति और फेमस अमेरिकी सिंगर निक जोनस अपने भाइयों केविन जोनस और जो जोनस के साथ न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में एक कॉन्सर्ट करने पहुंचे। इसी दौरान निक के साथ लाइव कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में आप क्या खुद एक्ट्रेस भी सोच नहीं सकती।
निक जोनस के न्यूयॉर्क में हुए लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा हुआ है। इस दौरान निक ने ब्लू शर्ट और रेड कलर की पैंट कैरी की थी, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे। जब निक स्टेज पर अपने गाने में खोए हुए थे कि तभी एक फीमेल फैन ने अपनी ब्रा उन पर फेंक दी। ऐसे में निक कुछ पल के लिए रुक गए, लेकिन फिर बाद में उन्होंने गाना शुरू कर दिया।