बागेश्वर: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ऐसे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वर्गीय मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. उन्होंने बागेश्वर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से विजय बनाए. वह आगे कहते हैं कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रहेंगे. उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किए और वह हमेशा बागेश्वर की समस्या को लेकर चिंतित रहते थे. स्वास्थ्य की समस्या हो या स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो, उनकी चिंता इन मुद्दों पर अक्सर बनी रहती थी. उन्होंने कहा कि चंदन की पार्वती को जिताने के लिए बागेश्वर की जनता से वह अपील कर रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें अपार सहयोग करते हुए जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी.
भारी भीड़ देखकर बोले सीएम- आज ही जीत गए चुनाव
बागेश्वर के नुमाइश मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाषण सुनने है भारी भीड़ पहुंची, सीएम धामी ने भीड़ को देख कर कहा जो भीड़ आज यहां मौजूद है उससे पता चल रहा है भाजपा आज ही जीत गई है. पार्वती जी अपने भाषण में आज भावुक हो गई थीं. उनको हम सब ने मिलकर हिम्मत दी है. वह अकेली नहीं है. उनके पीछे हजारों लाखों लोग हैं. दास जी के बचे हुए कामों को आगे बढ़ाया जाएगा.