रूद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के ग्राम बज्यूण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दस दिवसीय पापड़, आचार बनानें का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें लगभग 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम बज्यूण में किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं अपने लिए रोजगार उत्पन्न कर सकती हैं. जिससे उनकी आजीविका सरल होगी. प्रशिक्षण शिविर की मास्टर ट्रेनर अनीता शर्मा द्वारा स्थानीय उत्पाद कोदा, करेला, नीबू, लिंगुडा, मिक्स आचार सहित जैम, चटनी, पापड सिखाया गया.
अग्रणी बैंक प्रबन्धक चतर सिंह, ने महिलाओं को स्वरोगार के लिए प्रेरित कर उन्हें स्थानीय स्वरोजगार की जानकारी दी. वहीं संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्तवाल द्वारा उद्यमिता विकास, मार्केट सर्वे, जोखिम प्रबन्धन, सहित सरकार द्वारा चलायी जा रहीं स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारियां प्रशिक्षुओं को दी गयी. प्रशिक्षण के लेते समय महिलाओं में काफी उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला.