बिजनौर: उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. पूरा मामला मंडावली नजीबाबाद का है जहां पर एक कारोबारी को आपसी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मुस्सेपुर दिव्यांग आश्रम के पास हुई है. परिजनों ने गोली लगने से घायल व्यक्ति को नजीबाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसको तत्काल मेरठ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत हो गई.
मृतक व्यक्ति की पहचान हार्डवेयर कारोबारी आकाश चौहान उर्फ बल्ले के रूप में हुई. युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव मुस्सेपुर निवासी कन्हैया ने आकाश चौहान उम्र 22 वर्ष पुत्र योगेंद्र चौहान को गोली मारी है. दोनों युवकों में पुरानी किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर कन्हैया ने आकाश के पेट में गोली मार दी.