देहरादून: राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी थी और आज राज्यसभा प्रत्याशी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपना नामांकन भी दर्ज कर दिया है. वही उत्तराखंड से अभी तक कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार की कोई सुगबुगाहट ऐसी देखने को नहीं मिल रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. विधानसभा परिसर में पूर्ण होने वाली इस प्रक्रिया के लिए भट्ट ने सभी औपचारिकताओं को पूरा किया. इसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपा.
इस दौरान मंत्री, सभी विधायक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि हम अपने केंद्रीय नेतृत्व का और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि सामान्य स्थितियों में जिनका विकास हुआ है ऐसे व्यक्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है. ये हमारे लिए गौरव का क्षण है कि सीमांत क्षेत्र चमोली के व्यक्ति को पार्टी ने मौका दिया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है.