देहरादून: शहीद दुर्गा मल्ल नगर मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया के नेतृत्व में शिवधाम चौक डाकरामें मातृशक्तियों ने महिला आरक्षण विधेयक सर्वानुमति से पारित होने पर सभी मातृशक्तियों ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी का आभार सहित धन्यवाद जताया एवं मिष्ठान वितरण करते हुए अपनी खुशियाँ जाहिर की. मंडल महामंत्री प्रभा शाह ने बताया कि संसद और विधानसभाओं में महिला सशक्तिकरण की राह में ऐतिहासिक जीत है. महिला आरक्षण विधेयक पर मुहर लगने से सभी महिलाओं में एक सकारात्मक खुशी देने वाला संदेश मिला है.
लोक सभा और राज्यसभा मे यह विधेयक सर्वानुमति से पारित होने के बाद अब भारत के राष्ट्रपति जी की मंजूरी के बाद यह विधेयक कानून बनेगा और इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम -2023 के नाम से जाना जायेगी. महिलाओं के सम्मान हेतु गर्व का विषय है.
आज इस अवसर पर मण्डल अध्यक्षा ज्योति कोटिया , महामंत्री प्रभा शाह , कैंटबोर्डके पूर्व उपाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद गुप्ताजी, राजेंद्र कौर सोंधी, मण्डल की उपाध्यक्षा मेघा भट्ट , निर्मला भट्ट , मंत्री सारिका खत्री, नीरा थापा, महिला मोर्चा अध्यक्षा अनिता शास्त्री, संयोजक रेखा थापा , दुर्गा कश्यप, अनिता गुरूंग , विमला भट्ट, कोमल थापा, अंकिता प्रधान , सीमा सावन , बबीता गुप्ता , मधु क्षेत्री, कुसुम शर्मा ,मीना थापा एवं अन्य मातृशक्तियाँ उपस्थित थीं.