मार्केट में धमाल मचाने आ गई नई क्रेटा, डिजाइन और फीचर्स है लाजवाब

आज डीपीएम हुंडई में नई क्रेटा कार लॉन्च हुई, कार की लॉन्चिंग के समय कंपनी के एम.डी. श्री हरीश सूरी, श्रीमती गौरी सूरी उपस्थित थे, मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमान उमेश काउ जी उपस्थित रहे. इसी तरह कंपनी के सीईओ कर्नल श्री कश्मीर घोष ,एच आर. श्री अजय गुप्ता, श्री राहुल गोस्वामी, जीएम श्री राकेश पांडे, सी. आर. प्रमुख कु. दिव्या वर्मा और समस्त डीपीएम स्टाफ उपस्थित रहे. अनावरण समारोह में कार को लॉन्च किया गया यह कार तीन ट्रांसमिशन, और सात वेरिएंट के साथ आ रही है, साथ ही साथ कार में ADAS , 360 कैमरा, नया अलॉय डिजाइन, फ्रंट और रियर कनेक्टिंग टेल लाइट, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ़, और वायुगतिकीय आकार के साथ बनाया गया है.

 

फीचर्स और लुक

क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो केबिन को काफी अपडेट किया गया है. अब इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट मिलेगा. लेटेस्ट एसयूवी ने लाजवाब खूबियों के साथ एंट्री मारी है. इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो स्क्रीन, अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

इंजन पावर

नई हुंडई क्रेटा तीन इंजन ऑप्शंस के साथ मिलेगी. इनमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *