देहरादून: उत्तराखंड बेसबॉल सॉफ्टबॉल संघ ने बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान राजधानी देहरादून में किया. इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर और नेशनल स्तर पर पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं अब इनमें से 7 खिलाड़ियों का चयन भारतीय बेसबॉल टीम में हुआ है. यह खिलाड़ी 5 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक मेक्सिको में होने वाली विंटर इंटरनेशनल लीग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और उत्तराखंड का गौरव बढ़ाएंगे.
आपको बता दें पिछले साल सितंबर माह में प्रथम जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन एल.एन.सी.टी भोपाल मध्य प्रदेश में किया गया था, उत्तराखंड बालक वर्ग टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया.
वहीं इस साल सीनियर नेशनल बेसबॉल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक नकोदर पंजाब में हुआ, जिसमें उत्तराखंड पुरुष वर्ग की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और महिला सॉफ्टबॉल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.