नैनीताल: सोशल मीडिया पर स्कूलों की छुट्टी का एक फर्जी आदेश वायरल हो रहा है. यह फर्जी आदेश नैनीताल जिले का है. वहीं प्रशासन द्वारा 17 अगस्त को छुट्टी का ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया था. बल्कि पुराने आदेश को ही शरारती तत्वों द्वारा एडिट कर वायरल किया गया है. नैनीताल जिला प्रशासन ने इसका खंडन किया है.
14 अगस्त को भी वायरल हुआ था छुट्टी का फर्जी आदेश
नैनीताल जिले में इससे पहले भी 14 अगस्त को फर्जी स्कूलों का आदेश वायरल हुआ था. जिसकी प्रति खबर में लगाई गई है. वहीं अब वायरल फ़र्ज़ी लेटर में 17 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए छुट्टी का फेक आदेश जारी किया था. नैनीताल में लगातार मीडिया पर जारी कर स्कूलों में छुट्टी की भ्रामक अफवाह फैलाई गई थी. इससे एक बात तो साफ है कि शरारती तत्वों के अंदर पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा है.