पंजाब: बीती रात लद्दाख में भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से सेना के 9 जवान शहीद हो गए हैं. जिसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री मान ने अपने ट्वीट में कहा कि “लद्दाख में गत रात हुए भयानक हादसे में हमारे देश की सेना के 9 बहादुर जवान शहीद होने की दुखद ख़बर मिली, पंजाब के 2 जवान इस हादसे में शहीद हुए हैं. एक फ़रीदकोट ज़िले का जवान रमेश लाल इस हादसे में शहीद हुआ और दूसरा बस्सी पठाना के गाँव कंगली का तरणदीप सिंह भी इस हादसे में शहीद हुआ है. जवानों के परिवारों से मेरी हार्दिक संवेदना, हम वादे के मुताबिक़ शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं. सभी जवानों को दिल से सलाम व श्रध्दांजलि.