विकासनगर: विकासनगर के बिन्हार के जाखन गाँव में आपदा ने कहर बरपाया है, जाखन गांव में भू–धंसाव से कई मकान जमींदोज हो गए हैं. इतना ही नहीं इस गांव के आस पास का हिस्सा भी तेजी के साथ नीचे की ओर धंस रहा है. भू– धंसाव की तस्वीरें आज दोपहर से आ रही हैं. दिन के समय कुछ मकानों में हलचल हुई इतना की लोग कुछ समझ पाते तभी एक दिवार गिर गई. आलम यह है कि शाम होते होते पूरा गांव आपदा की चपेट में आने को है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह लांगा रोड विकासनगर में भूस्खलन की जद में आए जाखण गांव का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे. दोपहर के समय हुए भूस्खलन में जाखण गाँव के 09 मकान तथा 07 गौशालाये पूर्ण रूप से जमींदोज हो गए, जिसमें कुल 16 परिवारों के 50 लोग रहते थे. घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रभावित लोगों को पछता गांव के स्कूल में बनाये राहत कैम्प में सुरक्षित रूकवाया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा एस0डी0आर0एफ0 के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.