शिक्षक दिवस पर कनिष्क हॉस्पिटल ने किया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, सामजिक कार्यो में विशेष भूमिका निभाता है कनिष्क हॉस्पिटल

देहरादून: आज पूरे देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. राधाकृष्णन का जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था. वहीं आज कनिष्क हॉस्पिटल देहरदून की तरफ से शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमे अस्पताल प्रशासन द्वारा मुख्या अतिथि डॉ हेमचन्द्रा कुलपति उत्तराखंड स्वस्थ्य विश्वविद्यलया एवं विश्ष्टि अतिथि प्रधानध्यपिका श्रीमती कुसुमलता सामलित हुए. कार्यक्रम में कनिष्क हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ मुकेश कुमार गुप्ता व सहा संस्थापक डॉ ऋतू गुप्ता ने मुख्या अतिथि डॉ हेमचन्द्रा व विशिष्ट अतिथि कुसुमलता को सम्मानित किया.आपको बता दें कि कनिष्क हॉस्पिटल समय समय पर राज्य एवं देश से संबधित सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है कनिष्क हॉस्पिटल न केवल स्वस्थ्य सेवा बल्कि अन्य सामजिक कार्य का भी आयोजन करता रहता है जैसे रक्तदान शिविर निर्धन बच्चों की शिक्षा बिर्धआश्रम सेवा निशुल्क ,स्वस्थ्य शिविर, कैंसर बचाओ जागरूक अभियान जिससे एक सुन्दर समाज व विकास शील समाज का निर्माण हो सके.

One thought on “शिक्षक दिवस पर कनिष्क हॉस्पिटल ने किया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, सामजिक कार्यो में विशेष भूमिका निभाता है कनिष्क हॉस्पिटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *