स्वतंत्रता दिवस के दिन समाजसेवी अमन सिंह ने किया अपने क्षेत्र की आशा वर्करों को सम्मानित

देहरादून: अमन सिंह कहते हैं कि आशा वर्कर दिनभर पैदल घूम कर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जागरुक करने का कार्य करती हैं, इसी के साथ गर्भवती महिलाओं के हर वक्त आशा वर्कर उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहती हैं.

लेकिन उनकी सुविधाओं की बात की जाए तो वह ना के बराबर है ऐसे में वह अपनी ओर से आशा वर्करों को यदि कहीं पर गाड़ी या भोजन की आवश्यकता होती है तो वह ई-रिक्शा से ट्रैवल और भोजन की व्यवस्था आशा वर्करों के लिए अपनी ओर से करेंगे.

 

अमन सिंह बताते हैं कि उनकी समाजसेवी टीम “टीम अमन” पिछले 8 महीनों से देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में समाज सेवा का काम कर रही है इसके तहत वह कई बार हेल्थ कैंप का भी आयोजन करवा चुके हैं और इस बार स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर उनके द्वारा आशा वर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों और समाज में अच्छा काम कर रही महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *