स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की सख्ती का दिखा असर

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार के सख्त निर्देशों का असर दिखना शुरू हो गया है. डॉक्टर्स हों या स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदार अफसर उन्होंने अस्पतालों में डेंगू की रोकथाम और इलाज़ में गंभीरता दिखानी भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी में डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नामित नोडल अधिकारी निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा, ने जिला चिकित्सालय का दौरा किया और डेंगू के 3 संदिग्ध मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हालचाल जाना.

उत्तरकाशी में डेंगू की रोकथाम का डॉ सुनिता टम्टा ने किया रियलिटी चेक

इस दौरान निदेशक ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, आई0सी0यू0 वार्ड, जनरल वार्ड, कार्डियेक केयर यूनिट, पैथालॉजी लैब, ऑक्सीजन प्लांट, चन्दन लैब, लेबर रूम, आई0डी0एस0पी0 डी0पी0एच0एल0 लैब का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं व्यवस्था को चाक-चौबन्द सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिये गए. साथ ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण किया गया. इसके बाद निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा द्वारा जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *