हमारी संस्कृति, परंपराओं और मान्यताओं को संजोए रखते हैं मेले- रेखा आर्या

बागेश्वर: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य व विधायक पार्वती दास ने मां कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली में आयोजित तीन दिवसीय नंदाष्टमी मेले का उद्घाटन किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर सुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने मां कोट भ्रामरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की. उन्होंने डॉ. बी आर अंबेडकर जी की प्रतीमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी संस्कृति, परंपराओं और मान्यताओं को संजोए रखने का काम करते है, तथा हमारी धर्मिक परंपराओं को आगे आने वाली पीढी तक पहुंचाने का मुख्य माध्यम है. जब संचार और मनोरंजन के कोई साधन नहीं हुआ करते थे, तब मेले ही सामाजिक गठबंधनों को मजबूत करने के काम करते थे. प्रदेश सरकार मेलों को भव्यता रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संवारने का कार्य हो रहा है. सरकार मिलकर उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी व सड़क कनेक्टिविटी को लगातार बढ़ाने का कार्य कर रही है.

वहीं मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमंते तत्र देवता: को चरितार्थ करते हुए महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण विधेयक लाकर एक मिसाल पेश की है, जिसे आज हम कानून बनते हुए देख रहे हैं. जिससे महिलाएं अपने नेतृत्व क्षमता से नीति निर्धारण में अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहने से ज्यादा करने पर विश्वास करते हुए प्रदेश की महिलाओं को नौकरी में 30 प्रतिशत का आरक्षण देना सुनिश्चित किया है. उन्होंने मेलों के महत्व, जानकारियां व उनके भव्यता एवं वैभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होकर सबकी जिम्मेदारियां को महत्वपूर्ण बताया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व राज्य मंत्री गोपाल दत्त भट्ट, मेला सचिव देवेंद्र गोस्वामी, बबलू नेगी, रंजीत दास, डीके जोशी, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, सुनीता आर्य, जेसी आर्य, संजय परिहार, गणेश बिष्ट,भुवन पाठक, गिरीश कोरंगा, दीपा दोसाद, मंगल राणा, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी जोशी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी सहित काफी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही. कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर बड़सीला व नंदन सिंह अलमिया द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *