हिमाचल के कुल्लू-मनाली में भरभराकर गिरी इमारतें, बारिश से आई आपदा ने मचाया कोहराम

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का तांडव जारी है. एक बाद हिमाचल प्रदेश से तबाही की तस्वीरें सामने निकलकर आ रही हैं. ऐसे में आलम यह है कि जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से जान माल भारी नुक़सान हो रहा है. हालिया मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से है. यहां पर भारी बारिश के कारण देखते ही देखते कई इमारतें जमींदोज हो गई.

कुल्लू के आनी उपमंडल के बस अड्डे के नजदीक आज करीब सुबह 4 बजे 4 से अधिक इमारतें जमींदोज हो गई. इन इमारतों के 2 भवनों में एसबीआई और कांगड़ा केंद्रीय सरकारी बैंक की शाखाएं भी चल रही थी. एक सप्ताह पहले भवनों में दरारें आने के बाद इन्हें यहां से दूसरी जगह शिफ्ट गया था. इन मकानों में दरारें आने पर ही दुकानदारों और किराएदारों से भवन खाली करा लिए गए थे. गनीमत रही कि यहां किसी की जान का नुक़सान नहीं हुआ लेकिन देखते ही देखते करोड़ों रुपए की संपत्ति जमींदोज हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *