जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को आज पूरा देश नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. सीएम सैनी ने साफ किया कि परिवार का जो भी सदस्य सरकारी नौकरी के लिए नामित होगा, उसे राज्य सरकार की नीति के तहत नियुक्त किया जाएगा.
वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा “हमारे वीर सपूत की शहादत को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी.”
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर टूरिस्टों पर हमला किया था. पहले धर्म पूछा, फिर हिंदू पहचान कर गोलियों से भून दिया. इस निर्मम हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे.
लेफ्टिनेंट विनय हाल ही में 16 अप्रैल को गुरुग्राम की हिमांशी से शादी के बाद हनीमून पर पहलगाम गए थे. 6 अप्रैल को दोनों की सगाई हुई थी. लेकिन शादी के महज कुछ दिन बाद ही यह खुशहाल जोड़ा इस आतंकी हमले का शिकार हो गया. बुधवार को करनाल में विनय का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया.
वहीं मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हरियाणा में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द राज्य से बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्दोषों की हत्या करने वालों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं है.
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत पूरे देश को झकझोर गई है. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.