बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले सोमवार को है। आज रविवार को शो में काफी कुछ होने वाला है वहीं इसके अलावा एक शॉकिंग एविक्शन भी होने वाला है। जी हां अब तक फिनाले तक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं और वो हैं एल्विश यादव, फुकरा इंसान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे। हालांकि अब एक कंटेस्टेंट आज शो से बाहर हो जाएगा। इसके बाद 4 कंटेस्टेंट्स फिनाले में रह जाएंगे और सोमवार को उनमे से एक विनर बनेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक जो वोटिंग्स चल रही हैं उसके हिसाब से एल्विश यादव सबसे ऊपर हैं। इसके बाद फुकरा इंसान। वहीं सबसे कम वोट्स रिपोर्ट्स के मुताबिक बेबिका को मिले हैं और इसी वजह से बेबिका आज घर से जा सकती हैं। हालांकि अभी ये कन्फर्म नहीं हुआ है और दर्शकों को शाम तक का इंतजार करना होगा।
बता दें कि फिनाले में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे का आना कन्फर्म है। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए आएंगे। वहीं हाल ही में ये भी खबर आई है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी फिनाले में आ सकते हैं। लेकिन अभी तक शो के मेकर्स ने इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है। सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करेंगे और इसके बाद सलमान खान विनर का अनाउंसमेंट करेंगे।
वैसे तो फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंच गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा टक्कर जिनके बीच दिख रही है वो है एल्विश यादव और फुकरा इंसान को लेकर। दरअसल, दोनों ही यूट्यूबर्स की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और दोनों के फैंस अपने-अपने आइडल को खूब वोट्स कर रहे हैं। तो फाइनल में सभी यही देखना चाहते हैं कि एल्विश और फुकरा में से कौन विनर बनता है।