सुमित/ नई दिल्ली: यूपी के रायबरेली में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. रायबरेली में सटल ट्रेन संख्या 04251 को देखकर एक अज्ञात डंपर रेलवे ट्रैक पर बालू डालकर भाग गया. ड्राइवर की सूजबूझ की वजह से एक बड़ हादसा टल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रविवार को रघुराज सिंह स्टेशन के पास लोको पायलट ने रेल की पटरियों पर बालू का ढेर देखा. जिसके बाद उसने ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आजकल सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसकी निर्माण सामग्री लाने ले जाने का कार्य डंपरों द्वारा किया जा रहा है ।

देशभर में ट्रेन हादसों के पीछे नई-नई साजिशें निकलकर सामने आ रही है इससे पहले कई बार इस प्रकार की साजिशों से जुड़े सबूत रेलवे ट्रैक पर मिले हैं जिनमें सिलेंडर इत्यादि रेलवे ट्रैक पर पर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई ।