सुमित/ नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में रविवार को बम धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. इस घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई. यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ. बम धमाके के तत्काल बाद धुएं का एक बड़ा गुबार भी देखा गया. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.
ब्लास्ट की सूचना से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल घटनास्थल पर पहुंची. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों और दुकानों के शीशे टूट गए. वहीं दिल्ली पुलिस घटना के वक्त आस-पास मौजूद लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है.