एशिया कप 2023 के आज के मुकाबले में भारत और नेपाल की टक्कर देखने को मिलेगी. यह पहली है जब नेपाल भारत के साथ कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहा है. वहीं भारत भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार नेपाल से खेलेगा. यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का यह 5वां मुकाबला है. एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में टीम ब्लू का यह दूसरा मैच है. पहला मुकाबला IND vs Pak बारिश के रद्द हो गया था. इंडिया अभी एक अंक के साथ टूर्नामेंट में खेल रही है यदि आज भी बारिश से मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. तब भारत दो अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा.
टीम नेपाल के लिए यह मुकाबला बहुत बड़ा होने वाला है क्योंकि भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए नेपाल को कड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन अभी यह नेपाल के संभव नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि पिछले मैच में पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा.