अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी हालही में हुई है. लेकिन पाकिस्तान को यह मेजबानी करने के लिए देश की राजधानी को ही लॉकडाउन करना पड़ा. आपको बता दें SCO शिखर सम्मेलन में बाहरी देशों से आए प्रतिनिधियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद को बंद करने का प्लान बनाया था.
पाकिस्तान बढ़ती आतंकी गतविधियों और विपक्षी पार्टी के बढ़ते विरोध के चलते पाक सरकार ने इस्लामाबाद की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंप दी थी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक 14 अक्टूबर से इस्लामाबाद में 3 दिवसीय छुट्टी का एलान किया गया जिसमें कैफे, स्नूकर क्लब, रेस्तरां, और विवाह हॉल को पूर्ण रूप से बंद रखा गया.
आपको बता दें 23वें पाकिस्तान में हुए SCO शिखर सम्मेलन में पहुंचे 900 प्रतिनिधियों की सुरक्षा में 10,000 से अधिक पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था. साथ ही सरकार ने 5 से 17 अक्टूबर तक इस्लामाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत सेना की टुकड़ियां तैनात कर रखी हैं.