सुमित नई/ दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Uttar Pradesh Bahraich violence) में आज अचानक हिंसा भड़क उठी और इस हिंसा की आज धीरे-धीरे बहराइच को जलाकर खाक करने में लगी है. सैकड़ों हिंसक उपद्रवी हाथों में लाठी, डंडे और हथियार लिए दुकानों, गाड़ियां और सड़कों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
दरअसल पूरा मामला बहराइच में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन का जब एक राम गोपाल नाम के युवक ने एक दुकान के लगे हरे झंडे को उतारकर भगवा झंडा लहराया जिसके बाद उस युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके घटना स्थल पर हिंसा फैल गई और भीड़ पर काबू पाना प्रशासन के लिए मुश्किल होता चला गया.
प्रदर्शनकारियों की भीड़ को संभालने के लिए जिले की SP वृंदा शुक्ला के साथ DM मोनिका रानी भी सड़क पर उतर गईं. हिंसा कितनी भयानक है इस बात का अंदाजा ये देखकर लगाया जा सकता है कि दोनों महिला अधिकारियों ने बाकायदा बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर ग्राउंड जीरो पर उतरना पड़ा.