अरशद खान/ देहरादून: समूचे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी अपना सदस्यता अभियान जोर-शोर से चला रही है. गांव-गांव और गली-गली में बीजेपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आम जनमानस को बीजेपी की सदस्यता दिला रहे हैं. तराई क्षेत्र से लेकर पहाड़ तक बीजेपी का सदस्यता अभियान खूब परवान चढ़ रहा है.

इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका बड़कोट की पूर्व चेयरमैन जशोदा राणा ने संगठन पर्व-भाजपा सदस्यता अभियान-2024 की शुरुआत नगरपालिका बड़कोट से की और सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस अभियान के तहत 5 दिन के अंदर 1,000 से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाए गए.

वहीं इस मौके पर जशोदा राणा का कहना है कि ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने के लिए भाजपा परिवार का सदस्य बनें तथा देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें”.