अरशद खान/देहरादून: पंजाब की भगवंत मान सरकार के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है. हालही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भारी कमी देखने को मिली है. आपको बता दें पंजाब सरकार ने सड़क सुरक्षा फोर्स गठन किया है जो डायल 112 के जरिए सबसे पहले सड़क दुर्घटना पर पहुंचती है और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देती है. पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन के बाद सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर के आंकड़े 45% कम हुए हैं.
पंजाब में SSF की वजह से अभी तक 1000 से ज्यादा लोगों की जान बच चुकी है. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों के घरों तक इस फोर्स ने 60 लाख से ज्यादा कैश पहुंचाया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा बल का गठन किया गया था जिसमें 5000 पुलिस कर्मियों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी.
पिछले साल सड़क दुर्घटना में 1,454 लोगों की मृत्यु हुई थी जबकि इस साल ये संख्या घटकर 794 ही रह गई.