सुमित/ नई दिल्ली: बांग्लादेश vs इंडिया के आखिरी T-20 मैच में 40 गेंद में शतक जड़कर संजू सैमसन ने इतिहास रच डाला है. अपनी इस पारी से सैमसन ने अपने विरोधियों को भी करारा जवाब दिया है. आपको बता दें हैदराबाद में हुए इस T-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश पर जबरदस्त जीत दर्ज करी.

संजू सैमसन बांग्लादेश के साथ चली आ रही टी-20 सीरीज में शुरुआत से ही फेल साबित हो रहे थे जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी. लेकिन तीसरे मैच में संजू ने 47 गेंद में 111 रन की विस्फोटक पारी खेली और सबको हैरान कर दिया.
‘मैंने यह भी महसूस किया है कि मैं बहुत बेहतर कर सकता हूं, लेकिन इतने सारे गेम खेलने के बाद मुझे पता है कि दबाव और अपनी विफलताओं से कैसे निपटना है क्योंकि मैं बहुत फेल हुआ हूं.’- संजू सैमसन