सुमित/ नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सियासत में बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है. अचानक दिल्ली के मुख्यमंत्री को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया जाता. और आज कोर्ट में पेशी होने के बाद उन्हें दस की रिमांड पर भेज दिया जाता है.

जब से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है तभी से दिल्ली की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है. न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देशभर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की खबरे देखने को मिली.

आम आदमी पार्टी और समूचा इंडिया गठबंधन ईडी की इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है. विपक्षी दलों का कहना है कि अचार संहिता लगने के बाद एक पार्टी के अध्यक्ष और निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना कोड ऑफ कंडक्ट का भी उल्लंघन है.