सुमित नई दिल्ली: Arvind kejriwal Arrested दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज देर शाम ED ने गिरफ्तार कर लिया. एक के बाद एक 9 समन भेजने के बाद आज 10वां समन लेकर अचानक ED देर रात अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची। इसके कुछ घंटे बाद ED दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर अपने कार्यालय ले गई.
सड़कों पर उतरा जनसैलाब

इधर अरविंद केजरीवाल को ED गिरफ्तार कर रही थी, तो उधर आम आदमी पार्टी के समर्थक और पार्टी का समूचा कैडर अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर इकट्ठा हो गया. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर शायद ही देश के इतिहास में इतना बड़ा समर्थन देखने को मिला हो जैसा कि (ED arrested kejriwal) अरविंद केजरीवाल के लिए विपक्षी नेताओं की एकता देखने को मिली है. राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, और लाखों कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाई.
कल का सूरज फैसले की घड़ी

कल का सूरज अरविंद केजरीवाल के लिए फैसले की घड़ी साबित हो सकता है. वैसे तो आम आदमी पार्टी की लीगल टीम आज रात को ही सुप्रीम कोर्ट जाकर इस मामले की सुनवाई की अपील करेगी. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अदालत का फैसला आते-आते दिन निकल जाएगा.