सुमित/ नई दिल्ली: बीजेपी के फायर ब्रांड प्रवक्ता गौरव भाटिया को वकीलों से पंगा लेना भारी पड़ गया. और वकीलों ने गौरव भाटिया से तीखी नोक झोक कर डाली! दरअसल पूरा मामला नोएडा सूरजपुर जिला कोर्ट का है जहां पर वकील बुधवार को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठे थे. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia Bjp) वहां एक केस की पैरवी करने पहुंच गए. हड़ताल पर बैठे वकीलों के मना करने के बाद उन्हें एटीट्यूड दिखाने लगे. फिर क्या कुछ युवा वकीलों को गुस्सा आया और गौरव भाटिया के साथ जबरदस्त नोक झोंक कर डाली. मामले को बिगड़ता देख मौके पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और गौरव भाटिया को अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ा.
दरअसल गौरव भाटिया जब सूरजपुर जिला न्यायालय (Surajpur district court Noida) में पहुंचे तो हड़ताल पर बैठे कुछ वकीलों को लगा कि वह एल्विस यादव केस में उनकी पैरवी करने आए हैं. वकीलों ने इसलिए भी उनका विरोध किया. गौरव भाटिया और हड़ताल पर बैठे वकीलों में बहस होने लगी और देखते ही देखते यह बहस तीखी नोक झोक में बदल गई.